अरुप राय व सुमन सोरेन फाइनल में

टूर्नामेंट का आयोजन वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान संजय कुमार के नेतृत्व में चल रहा है

By DEEPESH KUMAR | December 14, 2025 9:23 PM

जयनगर. डीवीसी द्वारा संचालित केटीपीएस में चल रहे 24वें ऑल वैली टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन डीवीसी कोलकाता के अरुप राय व केटीपीएस के सुमन सोरेन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल 15 को होगा. टूर्नामेंट का आयोजन वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान संजय कुमार के नेतृत्व में चल रहा है. टूर्नामेंट को सफल बनाने में खेल समन्वयक उज्जवल बनर्जी, प्रबंधक मानव संसाधन असीम अमिताभ परिंडा, आयोजन सचिव अनुपम तिवारी आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

कोडरमा बाजार. वाणी कंप्यूटर सेंटर की कोडरमा और झुमरी तिलैया शाखा के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया. इस दौरान रांची स्थित वाइल्ड वादी फ्लॉवर और वॉटर पार्क का भ्रमण किया. बच्चों ने स्केटिंग, नेट क्रिकेट, स्विमिंग, वॉटर स्लाइडिंग, संगीत, जिप स्लाइडिंग आदि का लुप्त उठाया. एशियन फ्लॉवर पार्क का भी भ्रमण किया एवं पिकनिक का आनंद लिया. संस्थान के निदेशक सतीश कुमार यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण जरूर करना चाहिए. शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को बौद्धिक ज्ञान में सहयोग मिलता है. मौके पर संस्थान की शिक्षिका मीणा कुमारी, आदित्या कुमार, दीपिका कुमारी, रागिनी कुमारी, अनुथिति घोष, सुमित कुमार, आनंद कुमार, सजर उद्दीन, आकृति कुमारी, रवि रंजन, विकास कुमार, अक्षय कुमार, सचीता राज, अमन सिंह, सोमयक राज, रणधीर कुमार, मुक्ति कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है