भारत गैस की आपूर्ति में गड़बड़ी का आरोप
सूचना अधिकार मंच सचिव आरके बसंत ने इस समस्या से उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत कराया है.
कोडरमा. नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र में भारत गैस की आपूर्ति में अनियमितता व कालाबाजारी के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सूचना अधिकार मंच सचिव आरके बसंत ने इस समस्या से उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत कराया है. कहा है कि कोडरमा नगर पंचायत में पूर्व में भारत गैस एजेंसी पंकज दास के नाम पर थी, जिसके कुप्रबंधन के कारण गैस की आपूर्ति में अनियमितता हो रही थी. गत कुछ महीनों से भारत गैस की आपूर्ति घोड़थम्बा व बरही गैस एजेंसी द्वारा की जा रही है, पर यह मनमाना तरीके से हो रही है. कालाबाजारी में 912 रुपये का गैस सिलेंडर एक हजार रुपये में दिया जा रहा है. ऑनलाइन नंबर लगाने वालों को बाईपास कर दिया जा रहा है. साथ ही केवाईसी के नाम पर 200 रुपये की मांग की जा रही है. उपभोक्ताओं को गैस का नंबर लगाने के उपरांत दस दिनों में भी सिलिंडर की आपूर्ति न कर छोटे सिलिंडर में गैस भरने वाले दुकानदारों से ज्यादा कीमत लेकर उनको प्राथमिकता दी जा रही है. बसंत ने पदाधिकारियों से ऑनलाइन नंबर लगाने वाले उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
