सट्टेबीजी में फंसा करोड़ों रुपये ठगने का आरोप

शहर में सट्टेबाजी के चक्कर में फंसाकर एक व्यक्ति से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:44 PM

झुमरीतिलैया. शहर में सट्टेबाजी के चक्कर में फंसाकर एक व्यक्ति से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी राजेंद्र कुमार की पत्नी तिलैया बस्ती निवासी अर्चना देवी ने थाना में आवेदन दिया है. महिला के अनुसार उसके पति राजेंद्र कुमार को ताराटांड़ निवासी आशुतोष शर्मा उर्फ कारू शर्मा सट्टेबाजी में फंसा लिया. इसके बाद करोड़ों रुपये लूट लिये. वहीं सादा चेक, एग्रीमेंट व कागज पर पति का हस्ताक्षर करा लिया. बाद में आरोपी ने सहयोगियों के साथ मिलकर पति के साथ मारपीट की. तनाव में आकर पति घर छोड़कर चले गये. आठ अक्टूबर को आशुतोष शर्मा घर आया और गाली गलौज करते हुए घर से निकाल फेंकने की धमकी दी. वहीं सास-ससुर को घर जमीन का केवाला करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर परिवार को अगवा कर जान से मारने की धमकी दी. उनकी किराना की दुकान से करीब दो लाख रुपये के सामान लूट लिये और दुकान में ताला लगा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है