छड़ लदा ट्रेलर पलटा, चालक की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी स्थित जमसोती नाला के समीप छड़ लदा एक ट्रेलर पलट गया.

By ANUJ SINGH | October 5, 2025 8:44 PM

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी स्थित जमसोती नाला के समीप छड़ लदा एक ट्रेलर पलट गया. इस हादसे में उसमें सवार चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. चालक की पहचान मोहदीनगर समस्तीपुर (बिहार) निवासी लगभग राकेश महतो (30) पिता-बुघन महतो के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक बोकारो से छड़ लोड कर पटना (बिहार) जा रहा था. इसी बीच रात करीब 10 बजे कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के समीप तीखे मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे चालक केबिन में फंस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसी बीच कोडरमा थाना की पीसीआर वैन वहां पहुंची. ट्रेलर चालक को काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया, फिर 108 एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया. घटना की सूचना चालक के परिजनों को दे दी गयी है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है