स्कोडा कार से 809 बोतल शराब बरामद

कोडरमा पुलिस ने अवैध शराब लदी स्कोडा कार (जेएच-05एपी-6363) जब्त की है. अवैध शराब बिहार ले जाने की तैयारी थी.

By ANUJ SINGH | October 9, 2025 8:19 PM

कोडरमा. कोडरमा पुलिस ने अवैध शराब लदी स्कोडा कार (जेएच-05एपी-6363) जब्त की है. अवैध शराब बिहार ले जाने की तैयारी थी. पुलिस ने मामले में कार चालक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रांची के लोअर चुटिया निवासी राजू प्रसाद (पिता स्व प्रेमचंद प्रसाद) के रूप में की गयी है. कार से 42 पीस 750 एमएल की ब्लंडरप्राइड, 117 बोतल 375 एमएल की रॉयल स्टेग, 650 बोतल 180 एमएल की रॉयल चैलेंज कुल 809 बोतल शराब बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार बिहार चुनाव को देखते हुए मेघातरी मिरर स्थित चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली.

आरपीएफ ने शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने गुरुवार को स्टेशन परिसर के अलग-अलग जगहों से अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस मामले में औरंगाबाद के चापुक निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. तलाशी में उसके बैग से शराब बरामद हुई. वहीं प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 पर हावड़ा इंड साइड में स्थित शौचालय के पास दो पिट्ठू बैग से सात बोतल शराब बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है