दाखिल-खारिज के 51 आवेदन स्वीकृत

जिले के विभिन्न अंचलों में गुरुवार को विशेष राजस्व कैंप का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 16, 2025 8:48 PM

कोडरमा बाजार. जिले के विभिन्न अंचलों में गुरुवार को विशेष राजस्व कैंप का आयोजन किया गया. इन शिविरों में दाखिल खारिज के कुल 245 मामले आये. इसमें सुनवाई करते हुए 51 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गयी. 25 मामलों का शुद्धि पत्र निर्गत किया गया. इसके अलावा राजस्व से संबंधित अन्य प्रकार के कुल 36 मामलों में से 28 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है