मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 36 हजार 500

इस संबंध में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है

By DEEPESH KUMAR | December 13, 2025 9:06 PM

झुमरीतिलैया. साइबर अपराधियों ने दिनेश कुमार (पिता स्व चंद्रदेव पंडित, निवासी तेतरियाडीह डोमचांच) को अपना शिकार बनाया और उनके बैंक खाता से 36 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है. आवेदन में दिनेश ने कहा है कि 11 दिसंबर की रात आठ बजे अचानक उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके खाते से 36 हजार 500 रुपये की निकासी हो गयी, जिसका पता उन्हें एटीएम कार्ड से जांच करने के दौरान हुई. इसके बाद उन्होंने अपने खाते में शेष बची 9000 की राशि निकाल ली. डिजिटल अरेस्ट कर ट्रांसफर कराये 3500 रुपये : एक नाबालिग छात्रा को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 3500 रुपये ट्रांसफर कराने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि करमा निवासी उक्त छात्रा को व्हाट्सअप के जरिए वीडियो कॉल आया. सामने पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति कार्यालय में बैठा था और बातचीत में उसने छात्रा को झांसे में ले लिया. इसके बाद पैसे ट्रांसफर करने को कहा. छात्रा ने जब दो बार में 2000 व 1500 रुपये ट्रांसफर कर दिये, तब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है