श्री राणी सती दादीजी का चार दिवसीय भादो महोत्सव कल से

कोडरमा. श्री राणी सती दादीजी का चार दिवसीय भादो महोत्सव 22 से 25 अगस्त तक मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसका आयोजन श्री राणी सती भक्त समिति व श्री राणी सती मंदिर के तत्वावधान में होगा. समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया, सचिव गोपी कृष्ण अग्रवाल व कार्यक्रम के संयोजक अशोक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:01 PM

कोडरमा. श्री राणी सती दादीजी का चार दिवसीय भादो महोत्सव 22 से 25 अगस्त तक मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसका आयोजन श्री राणी सती भक्त समिति व श्री राणी सती मंदिर के तत्वावधान में होगा. समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया, सचिव गोपी कृष्ण अग्रवाल व कार्यक्रम के संयोजक अशोक पिलानिया ने बताया कि चार दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 22 को झुमरीतिलैया माहेश्वरी भवन में कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसमें राजस्थानी वेश भूषा में 108 महिलाएं शामिल होंगी. वहीं झांकी के साथ पूर्णिया से आये कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे. शोभायात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की जायेगी. झंडा चौक पर आरती का आयोजन होगा. वहीं स्टेशन रोड को गुब्बारे और केसरिया झंडा से सजाया जायेगा. 23 को राणी सती मंदिर में नृत्य नाटिका के साथ ममता सर्राफ व ग्रुप द्वारा मंगल पाठ किया जायेगा. 24 की शाम में श्री राणी सती मंदिर में अखंड ज्योत के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम होगा. इस मौके पर सवा मणि छप्पन भोग व अलौकिक श्रृंगार का भी आयोजन किया जायेगा. मुख्य समारोह 25 को सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ शुरू होगा. इधर, कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग कमेटियों के परियोजना निदेशक बनाये गये हैं. इसमें दीपक दारूका, प्रदीप कंदोई, अनूप खाटुवाला, मनोज लड्डा, दीपक बसंत, अरविंद चौधरी, हिमांशु केडिया, निलेश अग्रवाल, सुनील लोहिया, विपुल चौधरी, विजय पोद्दार, राकेश सुरेका, संदीप हिसारिया, मुकेश सुरेका आदि के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version