कोडरमा : आरआइटी के छात्र की जलाशय में डूबने से मौत

कोडरमा बाजार : कोडरमा के छतरबर स्थित जलाशय में नहाने के क्रम में बिजवन रजौली, बिहार निवासी 17 वर्षीय आयुष कुमार यादव (पिता प्रदीप यादव) की मौत हो गयी. मृतक छात्र चाराडीह स्थित आरआइटी के द्वितीय वर्ष का छात्र बताया जाता है. घटना के बाद मृतक छात्र के सहपाठियों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 9:06 AM
कोडरमा बाजार : कोडरमा के छतरबर स्थित जलाशय में नहाने के क्रम में बिजवन रजौली, बिहार निवासी 17 वर्षीय आयुष कुमार यादव (पिता प्रदीप यादव) की मौत हो गयी. मृतक छात्र चाराडीह स्थित आरआइटी के द्वितीय वर्ष का छात्र बताया जाता है. घटना के बाद मृतक छात्र के सहपाठियों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. इधर मामले की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और आयुष के सहपाठियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान छात्रों ने बताया कि वे आरआइटी के छात्र हैं. रविवार को आयुष समेत पांच लोग घूमने के दौरान उक्त स्थल पहुंचे. जलाशय को देखते ही उन्हें नहाने की इच्छा हुई. सबसे पहले आयुष कुमार यादव नहाने के लिए पानी में उतरा. मगर पत्थर पर पैर रखते ही वह गहरे पानी में डूबने लगा. हमलोग तैरने नहीं जानते थे. हल्ला कर अन्य लोगों को बुलाया और उनके सहयोग से उसे बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस छानबीन कर रही है.