मनरेगा को लेकर जन सुनवाई

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में मनरेगा को लेकर प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार व संचालन बीपीओ रामशरण ने किया. मौके पर उपस्थित रोजगार सेवकों ने मनरेगा योजना के संचालन में आ रही समस्याओं को रखा.... वहीं कई लोगों ने योजना स्थल पर लगाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 12:31 AM

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में मनरेगा को लेकर प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार व संचालन बीपीओ रामशरण ने किया. मौके पर उपस्थित रोजगार सेवकों ने मनरेगा योजना के संचालन में आ रही समस्याओं को रखा.

वहीं कई लोगों ने योजना स्थल पर लगाये गये बोर्ड की राशि तथा मेटेरियल राशि की भुगतान लंबित रहने की शिकायत की. इस दौरान कई लोगों ने कहा कि राशि के अभाव में कई पंचायतों में योजना के संचालन में परेशानी हो रही है. कार्यक्रम में डीआरपी भीमलाल साहू, बैजनाथ प्रसाद वर्णवाल, मुखिया अजमेरी खातुन, शहजाद आलम, बैजनाथ प्रसाद रजक, अशोक यादव, उषा देवी, देवकी देवी, रोजगार सेवक ठाकुर विक्रम सिंह, शमीम अंसारी, योगेंद्र गुप्ता, संतोष कुमार यादव, बेबी देवी, रूपा देवी, अजय विश्वकर्मा, बहादुर प्रसाद वर्मा, मनोज महतो, प्रसन्नजीत महतो, गुलनाज खातून आदि मौजूद थे.