संस्मरण दिवस पर याद किये गये शहीद

कोडरमा : पुलिस लाइन में सोमवार को संस्मरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें सलामी दी और दो मिनट का मौन रखा. वहीं पुलिस लाइन के जवानों ने भी अपने शस्त्र झुका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 12:53 AM

कोडरमा : पुलिस लाइन में सोमवार को संस्मरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें सलामी दी और दो मिनट का मौन रखा. वहीं पुलिस लाइन के जवानों ने भी अपने शस्त्र झुका कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

एसपी ने कहा कि 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा लदाख के रिप्रिंगस में पेट्रोलिंग कर रहे सीआरपीएफ के 20 जवानों पर किये गये हमले में शहीद हुए 10 जवानों की याद में 21 अक्तूबर को शहीद दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम में पर चंदवारा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह, सार्जेंट सन्नी कश्यप, अमोद कुमार अमन, लाइन बाबू विभूति भूषण सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री गंगा राम बेदिया, नाजमी नैयर, विकेस सिंह, कुश ठाकुर, रामजी यादव, अर्जुन मेहता, प्रवीण कुमार, पूजा कुमारी, पूनम देवी समेत पुलिस जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version