कांवरियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे की जायेगी सड़क गश्ती : एसपी

कोडरमा बाजार : 17 जुलाई से देवघर में शुरू होनेवाले श्रावणी मेले में कोडरमा जिले से करीब 180 जवान व पुलिस पदाधिकारी देवघर जायेंगे और मेले में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालेंगे. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तामिल वाणन ने दी. उन्होंने बताया कि श्रावण मेला में विभागीय निर्देश पर जिले से 180 पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 12:50 AM

कोडरमा बाजार : 17 जुलाई से देवघर में शुरू होनेवाले श्रावणी मेले में कोडरमा जिले से करीब 180 जवान व पुलिस पदाधिकारी देवघर जायेंगे और मेले में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालेंगे. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तामिल वाणन ने दी. उन्होंने बताया कि श्रावण मेला में विभागीय निर्देश पर जिले से 180 पुलिस पदाधिकारी व जवानों को देवघर भेजा जायेगा.

इसमें 30 पुलिस पदाधिकारी जिसमे एक पुलिस इंस्पेक्टर के अलावा एसआइ व एएसआइ, 10 महिला कांस्टेबल और 140 हवलदार व सिपाही शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य से कांवरियों का जत्था कोडरमा होते हुए देवघर जाता है. रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कोडरमा पुलिस व्यवस्था करेगी.

एसपी ने बताया कि बिहार-झारखंड बॉर्डर पर स्थित दिबौर मेघातरी से लेकर कोडरमा के बागीटांड़, लोकाई, डोमचांच, नवलशाही मार्ग पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सड़क गश्ती के लिए चार गश्ती टीमों को लगाया जायेगा. इसमें एक पीसीआर और तीन हाइवे पेट्रोलिंग को लगाये जायेंगे. इसके अलावा जिला प्रशासन के सहयोग से लोकाई के संत क्लेयर्स, डोमचांच और नवलशाही के समीप फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा के लिए कीओस्क की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि कांवरियों की छोटी-मोटी बीमारी व चोट का इलाज करवाया जा सके.

एसपी ने बताया कि मेघातरी से कोडरमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बरियारडीह पुलिस पिकेट तक सड़क किनारे पड़ने वाले थानों के समीप कांवरियों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था की जायेगी. कोडरमा जिले में सावन की अंतिम सोमवारी को आयोजित होने वाले कांवर पद यात्रा में झरना कुंड से ध्वजाधारीधाम तक जगह-जगह पर करीब 200 पुलिस पदाधिकारी और जवानों को दंडाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त किया जायेगा.