सौहार्द्र बिगाड़ना चाहती है भाजपा : अन्नपूर्णा

कोडरमा बाजार : लोकाई पंचायत भवन में राजद का पंचायतस्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को हुआ. सम्मेलन में लोकाई, इंदरवा, पांडेयडीह व पुरनानगर पंचायत के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी व संचालन प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 9:35 AM
कोडरमा बाजार : लोकाई पंचायत भवन में राजद का पंचायतस्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को हुआ. सम्मेलन में लोकाई, इंदरवा, पांडेयडीह व पुरनानगर पंचायत के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी व संचालन प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने किया.
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने दूसरे दलों से राजद में शामिल होने वालों को स्वागत करते हुए सभी से पार्टी के प्रति समर्पित व निष्ठापूर्वक नीति व सिद्धांतों का अनुसरण करने की अपील की.
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सभी चुनावी वादे पर फेल नजर आ रही है. राज्य की जनता इस सरकार से ऊब चुकी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, भाजपा के लोग धर्म के नाम पर एक-दूसरे को आपस में लड़वा कर आपसी सौहार्द्र को बिगाड़ना चाह रहे है.
इससे हमें सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला की आजीविका ढिबरा, क्रशर, पत्थर उद्योग व ब्लू स्टोन पर निर्भर है. यदि सरकार वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना रोजगार छीनने का काम करती है, तो आनेवाले दिनों में यह क्षेत्र अशांत हो जायेगा. लोग पलायन को मजबूर हो जायेंगे.
उन्होंने पारा शिक्षकों, रसोइया कर्मचारी, रोजगार सेवक की हड़ताल पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आज पारा शिक्षकों के कारण प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था टिकी हुई है. इसके बावजूद झारखंड सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. समारोह को राजकुमार यादव, मुखिया रीना देवी, प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रदेव यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
भाजपा छोड़ राजद का थामा दामन: कार्यक्रम में इंदरवा के प्रदीप साव अपने समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़ कर राजद में शामिल हुए. राजद में शामिल होनेवालों में विजय साव, भोला सिंह, गोपाल साव, सुनील राम, रूपेश राणा, विकास साव, भीम राम, राजेश साव, आशीष साव, किशोर यादव, राधेलाल साव, अब्दुल मनान, मो गयासुद्दीन आदि है.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि चमारी साव, बासुदेव यादव, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, किशुन सिंह, उपप्रमुख वृज नंदन यादव, भोला यादव, राजकुमार रजक, महेश यादव, सपना देवी, रंजन यादव, रघुनाथ दास, राम वचन यादव, सोना चौधरी, अशोक साव, पिंटू सिंह, विलास यादव, कैलाश यादव, संतोष यादव, मो सादिक अली मौजूद थे.
गझंडी में भी हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन: इधर, राजद ने जरगा व गझंडी पंचायत के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन गझंडी में किया. अध्यक्षता मुखिया इंदिरा देवी व संचालन अरुण पासवान ने किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश राजद अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए भाजपा का सफाया जरूरी है. कार्यकर्ता अभी से लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें.
सम्मेलन को जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, बासुदेव यादव, महेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया. मौके पर ब्रह्मदेव शर्मा, प्रेम सिंह, महेंद्र सिंह, विनोद यादव, अखिलेश पासवान, रामशरण यादव, परमेश्वर राम, लूटनी देवी, गोपाल प्रसाद, बूच लाल सिंह, अनवर खान, शमशुल खान, प्रयाग यादव, लक्ष्मण यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version