रामगढ़ : पत्नी व बेटी की हत्या कर लगा ली फांसी
अरगड्डा (रामगढ़) : घरेलू कलह में पति ने बेटी और पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. मामला रामगढ़ जिले के अरगड्डा प्रखंड के सिरका का है. मसजिद मुहल्ला निवासी सुभाष रविदास (48) ने रविवार रात अपनी पत्नी सावित्री देवी (45)और बेटी रूबी कुमारी (19) की हथौड़े से मार कर हत्या करने के बाद […]
अरगड्डा (रामगढ़) : घरेलू कलह में पति ने बेटी और पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. मामला रामगढ़ जिले के अरगड्डा प्रखंड के सिरका का है. मसजिद मुहल्ला निवासी सुभाष रविदास (48) ने रविवार रात अपनी पत्नी सावित्री देवी (45)और बेटी रूबी कुमारी (19) की हथौड़े से मार कर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
सोमवार की सुबह मृतक सुभाष रविदास का बेटा अमृत रविदास बाथरूम जाने के लिए जब कमरे में जाने लगा तो उसने दरवाजा बंद पाया. आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने कमरे में झांक कर देखा तो पाया कि एक खाट पर उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थी. वहीं जमीन पर उसकी बहन का शव पड़ा था. किसी तरह वह कमरे में घुसा और छत से लटक रहे पिता को नीचे उतारा. तब तक उसके पिता की जान जा चुकी थी.
डीएसपी वीरेंद्र चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के पुत्रों राजू रविदास और अमित रविदास से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना का कारण पारिवारिक तनाव और आपसी मतभेद बताया जा रहा है.
