घटना: इचाक के बरियठ व हजारीबाग के रोमी के पास हादसा, हाइवा ने राहगीर को रौंदा

इचाक: थाना क्षेत्र के बरियठ गांव निवासी सत्यनारायण प्रसाद मेहता (52) पिता-रामेश्वर महतो की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गयी. घटना सोमवार को दोपहर 12 बजे रांची-पटना मार्ग स्थित इचाक के बरियठ पेट्रोल पंप के पास घटी. बताया जाता है कि सत्यनारायण मेहता हजारीबाग जाने के लिए सड़क किनारे गाड़ी का इंतजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 11:19 AM
इचाक: थाना क्षेत्र के बरियठ गांव निवासी सत्यनारायण प्रसाद मेहता (52) पिता-रामेश्वर महतो की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गयी. घटना सोमवार को दोपहर 12 बजे रांची-पटना मार्ग स्थित इचाक के बरियठ पेट्रोल पंप के पास घटी. बताया जाता है कि सत्यनारायण मेहता हजारीबाग जाने के लिए सड़क किनारे गाड़ी का इंतजार कर रहे थे.

इसी बीच हजारीबाग से बरही की ओर जा रहे हाइवा (जेएच-05ए-2919) ने उन्हें चपेट में ले लिया. इससे वह वह गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीण घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर आये और रोड जाम करने का मन बना रहे थे.

सूचना मिलते ही बीडीओ उषा मिंज, सीओ मो आसफ अली, थाना प्रभारी सुरेश राम पुलिस बल के साथ पहुंचे. बाद में जनप्रतिनिधि पूर्व जिप सदस्य उमेश कुमार मेहता, कुलदीप मेहता, आजसू नेता प्रदीप कुमार मेहता, पंसस सुरेश मेहता, महेंद्र महात्मा के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण माने. सीओ व बीडीओ ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ व नियमानुसार अन्य सरकारी लाभ भी दिलाने का भरोसा दिलाया. इधर, रामकी कंपनी ने मृतक के परिजन को एक लाख रुपया मुआवजा देने का आश्वासन दिया.