सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

खूंटी-तोरपा पथ में अंगराबारी के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | December 11, 2025 6:24 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी-तोरपा पथ में अंगराबारी के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुंजला गांव निवासी दिलीप कुमार (35) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह जापूद से अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में अंगराबारी के पास अनियंत्रित होकर उसकी बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. जिसमें वह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिलीप कुमार मूल रूप से कर्रा के घासीबारी के निवासी थे. हादसे की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों काे ढांढ़स बंधाया. शव का पोस्टमार्टम कर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है