पंचायत कमेटी के पदधारियों का स्वागत

मरचा पंचायत के बनाबीरा तथा उड़िकेल में पंचायत पंचायत कमेटी का गठन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 2, 2025 5:55 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत मंगलवार को मरचा पंचायत के बनाबीरा तथा उड़िकेल में पंचायत पंचायत कमेटी का गठन किया गया. जिलाध्यक्ष रवि मिश्र और तोरपा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार ने दोनों पंचायत कमेटी के पदधारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. श्री मिश्र ने सभी को संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया. कहा कि कांग्रेस पार्टी के नीति और सिद्धांत को घर-घर तक पहुंचायें. पंचायत में हर ग्रामीणों के दुःख-सुख में साथ रहें. ग्रामीणों की समस्याओं को जानें और उनका समाधान करने का पहल करें. श्री मिश्र मुरहू के इंदिरा कॉलोनी के खिलाड़ियों के बीच जर्सी और फुटबॉल का वितरण किया. खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर आदिवासी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, अनमोल होरो, मार्टिन हेमरोम, अमित कोनगाड़ी, गोस्सनर तोपनो, मनोज गुप्ता, पौलुस कोनगाड़ी, विजय हेमरोम, गिलवट गुड़िया, मिलिंद तोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है