अज्ञात युवती का शव बरामद

थाना क्षेत्र के मुरहू-कटमकुकु जंगल के बीच में मंगलवार शाम को पुलिस ने एक नग्न अवस्था में सर कुचला एक युवती का शव बरामद किया

By CHANDAN KUMAR | December 2, 2025 10:00 PM

प्रतिनिधि, कर्रा.

थाना क्षेत्र के मुरहू-कटमकुकु जंगल के बीच में मंगलवार शाम को पुलिस ने एक नग्न अवस्था में सर कुचला एक युवती का शव बरामद किया. पुलिस को ग्रामीणों ने मुरहु-काटमकुकु जंगल में एक युवती के शव होने की सूचना दी. युवती की हत्या सिर कूच कर की गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना चार-पांच दिनों पहले की प्रतीत हो रही है. युवती से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने की संभावना है. साक्ष्य को छुपाने के लिए युवती का सिर कुचल दिया गया है. शव के दोनों पैर में काला रंग का मोजा व गला में काला दुपट्टा मिला है. मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष आंकी जा रही है. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी अप्रैल 2025 में लोधमा के नजदीक मुरहु-काटमकुकु मुख्य सड़क किनारे कुंबा में एक युवती का जला हुआ शव मिला था. जिसमें पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान करके उन्हें जेल भेज चुकी है. फिर से दूसरी घटना होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है