बीइइओ का स्थानांतरण

मुरहू प्रखंड के बीइइओ धीरेंद्र कुमार का स्थानांतरण रांची के रातू प्रखंड में हो गया.

By CHANDAN KUMAR | September 12, 2025 6:13 PM

खूंटी.

मुरहू प्रखंड के बीइइओ धीरेंद्र कुमार का स्थानांतरण रांची के रातू प्रखंड में हो गया. श्री कुमार मुरहू प्रखंड के अलावे अड़की और रनिया प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में भी थे. उनके स्थानांतरण के बाद खूंटी में नये प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पदस्थापन नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि पूरे खूंटी जिला के छह प्रखंडों में एकमात्र कर्रा प्रखंड के प्रसार पदाधिकारी विजयलक्ष्मी ही कार्यरत हैं. वर्तमान में खूंटी प्रखंड में बीइइओ का पद रिक्त है. जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ही खूंटी प्रखंड में प्रसार पदाधिकारी के पद को संभाल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है