Tokyo Olympics 2020 : भारतीय महिला हॉकी टीम की निक्की प्रधान के माता-पिता को बिटिया से क्या है उम्मीद

Tokyo Olympics 2020, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत पर टीम की सदस्य झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड के हेसेल गांव निवासी निक्की प्रधान के माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं. इन्हें पूरा भरोसा है कि इनकी बेटी ओलिंपिक में गोल्ड जीतकर आयेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 11:24 AM

Tokyo Olympics 2020, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत पर टीम की सदस्य झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड के हेसेल गांव निवासी निक्की प्रधान के माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं. इन्हें पूरा भरोसा है कि इनकी बेटी ओलिंपिक में गोल्ड जीतकर आयेगी.

निक्की की मां जीतन देवी और पिता सोमा प्रधान सोमवार को सुबह अपने घर में मैच देख रहे थे. जैसे ही टीम मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची, वे खुशी से झूम उठे. निक्की के माता-पिता ने आपस में अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की.

Also Read: निक्की व सलीमा के गांववालों ने बारिश के बीच जेनरेटर के सहारे देखा हॉकी मैच, भारतीय टीम की जीत पर मनाया जश्न

मैच के बाद लगातार पड़ोसी भी बधाई दे रहे हैं. अपने घर में बिल्कुल गंवई अंदाज में रहने वाले निक्की के माता-पिता को अब ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की आस है. पिता ने कहा कि निक्की ओलिंपिक में गोल्ड लेकर ही वापस लौटेगी. भारत को मेडल मिलने पर वे सरकार से शहर में अपने परिवार के लिए आवास की मांग रखेंगे.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : निक्की प्रधान के पिता को उम्मीद गोल्ड जीतकर लौटेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर जिला हॉकी संघ ने खुशी जाहिर की है. एसएस प्लस टू एस्ट्रोटर्फ मैदान में संघ में मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी.

Also Read: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी भारतीय हॉकी टीम को कोच ने दिया जीत का मंत्र, मैच से पहले ऐसे भरा जोश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version