चदरा तोड़कर दुकान में चोरी

शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है

By CHANDAN KUMAR | September 12, 2025 6:04 PM

खूंटी.

शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. शहर के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एसएस प्लस टू हाई स्कूल के पास स्थित विकास डिजिटल स्टूडियो प्रज्ञा केंद्र में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का चदरा तोड़कर चोरी की. चोरों ने दुकान में रखे 10 हजार रुपये नकद, एक बड़ा कैमरा और कैमरा का चार्जर चुरा लिया. भुक्तभोगी विकास महतो ने बताया कि एक सितंबर को भी अज्ञात चोरों ने दुकान में दीवार फोड़ कर घुसने का प्रयास किया था, लेकिन तब वे असफल रहे थे. मामले में भी थाना में विकास ने चोरी के प्रयास का लिखित आवेदन दिया था. 10 दिन बाद फिर 11 सितंबर की रात्रि में दुबारा चोरों ने दुकान का चदरा को काट कर चोरी की. उन्होंने इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है