सांसद ने की भगवान बिरसा मुंडा की पूजा-अर्चना

सांसद कालीचरण मुंडा ने बिरसा के पैतृक आवास उलिहातू जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 6:55 PM

खूंटी. वीर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को सांसद कालीचरण मुंडा ने बिरसा के पैतृक आवास उलिहातू जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्होंने बिरसा मुंडा को नमन किया. इसके बाद वे चलकद जाकर बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा में पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने सांसद से भगवान बिरसा मुंडा की नयी प्रतिमा लगाने की मांग की. सांसद ने जल्द से जल्द प्रतिमा का निर्माण कराने का आश्वासन दिया. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि आज देश की जो हालत हैं, जिस ओर देश जा रहा है, वैसी स्थिति में आज भी देश को एक बिरसा मुंडा और उलगुलान की आवश्यकता है. उन्होंने ग्राम प्रधान, पहान व मुखिया को अंगवस्त्र प्रदान किया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नईमुद्दीन खां, विलसन तोपनो, गुलाम गौस, सोहेल अंसारी, जेम्स तोपनो, पीटर मुंडू, जुलियूस भेंगरा, मगरीता खेस, सुषमा भेंगरा, तलहा खां, रोबा गुड़िया, लक्ष्मण टूटी, मोगो मुंडा, जोहन मुंडा, बिनसाय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है