कांटी में पुल निर्माण कार्य से किसानों को असुविधा
कर्रा-तोरपा मुख्य सड़क के कांटी पोड़हा टोली के समीप निर्माणाधीन पुल से किसानों और राहगीरों को असुविधा हो रही है.
कर्रा. कर्रा-तोरपा मुख्य सड़क के कांटी पोड़हा टोली के समीप निर्माणाधीन पुल से किसानों और राहगीरों को असुविधा हो रही है. इसे लेकर बुधवार को ग्राम सभा के लोग गोलबंद हुये. निर्माण कार्य स्थल से मिट्टी का धूल उड़ने से किसानों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. पुल निर्माण कार्य स्थल के पास गांव के दर्जनों किसानों का खलिहान है. धूल-मिट्टी से किसानों के खलिहान में रखे धान, मडुआ और पुआल गंदा हो रहा है. इससे किसानों के साथ-साथ राहगीरों को परेशानी हो रही है. किसान सुंदरू धान, सनिका धान, दशकन धान, नंदु धान, लालू धान, जगनी धान, काली उरांव, सुधीर धान का जमीन कर्रा-तोरपा मुख्य सड़क के कांटी पुल निर्माण कार्य में जमीन गया है. उन्हें अब तक मुआवजा भी नहीं मिला है. उन्होंने मुआवजा के लिए आठ माह पूर्व ही जमीन के दस्तावेज जमा किया है. उन्होंने बताया कि मुआवजा के लिए वे कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लगा रहे हैं इसके बाद भी उन्हें मुआवजा मिलने में देर हो रही है. इससे पुल निर्माण कार्य में जमीन जाने वाले किसान परिवार में आक्रोश का माहौल है.
सोलर पैनल हुआ क्षतिग्रस्त
कांटी पोड़हा टोली गांव के 22 किसानों ने समूह बनाकर करीब सात लाख रुपये की लागत से सोलर पैनल लगाया है. पुल निर्माण कार्य के दौरान पत्थर ब्लास्टिंग के दौरान सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे किसान ड्रैगन फ्रूट के पौधे और सब्जी के में सिंचाई करते थे. सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई में परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों रखा मांग
ग्राम सभा समाप्त करने के बाद ग्रामीण पुल निर्माण कार्य स्थल में पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य स्थल में लगातार पानी का पटवन करने, किसानों का मुआवजा की राशि का भुगतान करने और क्षतिग्रस्त सोलर पैनल की मरम्मत कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि मांगों के पूरा नहीं होने पर निर्माण कार्य पर रोक लगाया जायेगा.
असुविधा को लेकर ग्राम सभा के लोग हुये गोलबंद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
