दो साल में भी नहीं बना पुल

धानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नील फैक्ट्री से पेलोल रोड में पेलोल के समीप निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है

By CHANDAN KUMAR | December 10, 2025 5:48 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नील फैक्ट्री से पेलोल रोड में पेलोल के समीप निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है. उक्त पुल के लिए शिलान्यास नौ दिसंबर 2023 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से किया था. शिलान्यास के दो साल गुजर जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य अधूरा है. बल्कि इस साल बारिश शुरू होने के बाद से निर्माण कार्य ही बंद पड़ा हुआ है. निर्माण कार्य बंद होने से निर्मित पुल का डेक स्लैव बीच से झूल गया है. ऐसे में इसकी गुणवत्ता भी खराब होती जा रही है. वहीं पुल का निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुल की लंबाई 22.40 मीटर है. वहीं पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से किया जा रहा था.

अच्छी पुल को तोड़ कर बन रहा था पुल :

ग्रामीणों ने बताया कि पेलोल के समीप स्थित उक्त नाला में पहले से पुल मौजूद था. जो कि ठीक ही था. इसके बाद भी उसे तोड़कर नया पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. दो साल गुजर जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. यह पुल हेसेल और पेलोल गांव को जोड़ता है. हेसेल गांव कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की जननी गांव है. पिछली बारिश में यहां पर बनाया गया डायवर्सन भी बह गया था. हालांकि बाद में डायवर्सन को बना दिया गया. जिसके कारण लोग किसी प्रकार आवागमन कर रहे हैं.

एक सप्ताह में काम शुरू होगाः कार्यपालक अभियंता

अधूरा निर्मित पुल के संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुल के संवेदक के साथ बैठक की गयी है. उन्हें काम शुरू करने के लिए कहा गया है. संवेदक ने कहा है कि एक सप्ताह में काम शुरू हो जायेगा. पुल के निर्माण में जो भी कमियां हैं, उनमें भी सुधार करने का निर्देश दिया गया है.

कई महीने से बंद है निर्माण कार्यB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है