ओके :::: शहर के कई संस्थानों में मना शिक्षक दिवस
शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रविवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
खूंटी. शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रविवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय टाउन हॉल में जेआइआइटी कंप्यूटर सेंटर तोरपा रोड के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष केक काट कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में 108 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. वहीं विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में संचालक वीरेंद्र नाग ने शिक्षक दिवस के बारे में बताया. वहीं संस्थान द्वारा संचालित कोर्स के बारे में जानकारी दी. मौके पर बुलबुल आइच, मोनी रानी, रोजलिन, गणेश स्वांसी, रेणु सहित अन्य उपस्थित थे. शहर के नॉलेज हब कोचिंग संस्थान में भी शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. जहां इंस्पेक्टर फ्रांसिस जेवियर बाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करने का संदेश दिया. शशि प्रकाश कुमार ने शिक्षा के महत्व को बताया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा शहर के श्योर सक्सेस इंस्टीट्यूट खूंटी, संकल्प संस्थान सहित अन्य स्थानों पर शिक्षक दिवस आयोजित किया गया. अड़की में भी करियर कोच कंप्यूटर संस्थान में रविवार को उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया.
कर्रा में मना शिक्षक दिवस
कर्रा. कर्रा के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में रविवार को हेल्प लाइन कोचिंग सेंटर द्वारा शिक्षक दिवस सह छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुरुआत विधायक राम सूर्या मुंडा और बमरजा मुखिया अनूप कुजूर ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. विधायक ने विद्यार्थियों को शिक्षकों के महत्व को बताया. वहीं बच्चों बेहतर पढ़ाई करने की प्रेरणा दिया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपने शिक्षकों को उपहार दिये. मौके पर सेंटर के संस्थापक फनीराम परधिया, कुलदीप कुमार, परवेज खान, शेख फिरोज, तौकिर आलम, अनूप लकड़ा, बिरेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
