अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, जेल

अड़की थाना क्षेत्र के रांगरूग व हूंठ के बीच लक्षणदेव मुंडा को दो किलो 800 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है

By Prabhat Khabar | June 9, 2020 11:04 PM

खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के रांगरूग व हूंठ के बीच लक्षणदेव मुंडा को दो किलो 800 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से 35 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद किया है. उसके खिलाफ अड़की थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में अड़की पुलिस व एसएसबी हूंठ की संयुक्त टीम को अड़की थाना क्षेत्र के रांगरूग व बीचागुटू क्षेत्र में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में भेजा गया था. इसी दौरान पुलिस ने लक्षणदेव मुंडा को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया.

अभियान में इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, एसएसबी हूंठ के इंस्पेक्टर नीरज कुमार मिश्र, अड़की थाना के सअनि भूषण महतो, एसएसबी के विनोद कुमार यादव, संजय मुंडा व सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version