छोटे बच्चों ने किये कविता वाचन, जीते पुरस्कार

वि‌द्या विहार पब्लिक स्कूल तोरपा में शनिवार को हिंदी तथा अंग्रेजी में कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन दिया गया.

By SATISH SHARMA | November 8, 2025 6:21 PM

तोरपा. विद्या विहार पब्लिक स्कूल तोरपा में शनिवार को हिंदी तथा अंग्रेजी में कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन दिया गया. हिंदी कविता की थीम नर्सरी को तितली, वड विंग को फूल, फ्लावर विंग को मौसम, फ्रेंगेंग विंग को समृद्ध भारत तथा अंग्रेजी कविता की थीम नर्सरी को रेन”””” वड विंग को माई फेवरेट टॉय, फ्लावर विंग को डिजिटल इंडिया तथा फ्रेंग्रेस विंग को ””””मदर नेचर दिया गया. विद्यार्थियों ने इस विषय पर कविता प्रस्तुत किया. हिंदी प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से उदित महतो, संजीत कंडुलना, एमी इशिका तोपनो, बडविंग से सृष्टि आइन्द, अर्पना सुरीन समीर रजा, फ्लावर, विंग से आयुश कुमार साह, कौशिक क्रमार, बरखा जोय गुड़िया तथा फ्रैंग्रेन्स विंग से निकीता कुमारी, कुमारी वैष्णती तथा तस्मिया तबस्सुम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. अंग्रेजी कविता वाचन में नर्सरी से आरवी कुमारी सिंह, रेयांस गुड़िया, हमशिका भेंगरा, बड विंग से अदिवा परवीन, सोहम चंद्रा, आराध्या कुमारी फ्लावर विंग से अंश राजू आईद, भावना कुमारी, रिद्धी राय तथा फ्रेंग्रेस विंग से निशा तोपनो, अंजन राय तथा अनुष्का रानी कंडुलना क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे. निर्णायक की की भूमिका सेबस्टियन थान तथा कविता जायसवाल ने निभाई. रोशनी सोरेंग तथा शुभम कर ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर सुजल यादव, लाल अर्पित शाहदेव तथा रूचि सिंह ने किया. विद्यालय की प्रधानाचार्या नूरजहां तोपनो ने विजेताओं को बधाई दी.

विद्या विहार स्कूल में कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है