कैदी के संपर्क में आये 24 कैदियों का लिया गया सैंपल

कैदी के संपर्क में आये 24 कैदियों का लिया गया सैंपल

By Prabhat Khabar | June 19, 2020 4:27 AM

खूंटी : खूंटी उपकारा के एक कैदी को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसके संपर्क में आये सभी कैदियों की जांच की जा रही है. उसके संपर्क में आये 24 लोगों का गुरुवार को सैंपल लिया गया. सैंपल जांच के लिए एरेंडा स्थित डेडिकेडेट कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया. जहां ट्रूनेट जांच की जायेगी. रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आयेगा.

इधर सदर अस्पताल में उसका इलाज करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भी संदेह के घेरे में हैं. जेल में मरीज के संपर्क में आये कैदियों में से किसी में कोरोना मिलने पर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की भी जांच की जायेगी. ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व खूंटी जेल के एक कैदी को रिम्स में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था.

उसके बाद उसके संपर्क में आये कैदियों को आइशोलेट किया गया था. एंटीबाॅडी की होगी सर्वे : कोरोना के खिलाफ शरीर में एंटीबाॅडी बनने की जांच के लिए आइटीएमआर और डब्ल्यूएचओ की टीम खूंटी पहुंची है. टीम के सदस्य रनिया व खूंटी प्रखंड के तीन-तीन गांवों में जाकर सर्वे करेंगे. इसके अलावा कई अन्य लोगों की भी जांच करेंगे.

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version