नोयल तोपनो का शव लाने के लिए परिजन रवाना
रनिया के कर्रा बरटोली निवासी नोयल तोपनो (47) का शनिवार को आंध्र प्रदेश के कावली स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी थी.
रनिया. रनिया के कर्रा बरटोली निवासी नोयल तोपनो (47) का शनिवार को आंध्र प्रदेश के कावली स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी थी. इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को मरचा पंचायत की मुखिया मोनिका तोपनो, समाजसेवी केशव कुमार, आशीष कुमार साहू ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. वहीं घटना की जानकारी ली. उन्होंने कावली से शव को लाने के लिए रेलवे पुलिस से बातचीत की. इधर सोमवार को उसकी बहन और अन्य संबंधी शव लाने के लिए रवाना हो गये हैं. ज्ञात हो कि नोयल अपने दो साथियों के साथ रोजगार की तलाश के लिए कन्याकुमारी जा रहा था. इसी क्रम में ट्रेन से गिर कर उसकी मौत हो गयी. वह अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी और दो बेटे छोड़ गया है. परिवार में कमाई करने वाला वह इकलौता सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
