लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायें
कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने किया अस्पताल का निरीक्षण
प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार को अड़की का दौरा किया. उन्होंने अड़की में कल्याण विभाग से संचालित सिटीजन फाउंडेशन अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने पूरे अस्पताल भवन का जायजा लिया. इस क्रम में अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नहीं मिली. इसे लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधक पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि तुरंत एक्स-रे मशीन की कमी को दूर करें. इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात की. उन्हें मिलनेवाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं मरीजों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली. कल्याण मंत्री ने अस्पताल के लिए कर्मियों के लिए आवासीय ब्लॉक परिसर में चल रहे मरम्मती कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने गुणवत्ता की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के क्रम में मंत्री अस्पताल में प्रसव सेवा के संबंध में जानकारी ली. वहीं अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायें. किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्द दूर कर लोगों को सुविधायें प्रदान करना सुनिश्चित करें. इस दौरान तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने किया अस्पताल का निरीक्षणB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
