स्कूल में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायें : विधायक
तांबा पेरिस क्रूस उपासनालय और एसपीजी मवि का स्थापना दिवस मना
प्रतिनिधि, रनिया.
रनिया प्रखंड के तांबा पेरिस क्रूस उपासनालय और एसपीजी मध्य विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कार्यक्रम का उदघाटन दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि सरकारी, गैर सरकारी और अल्पसंख्यक सभी स्कूलों को एक साथ लेकर चलना है. स्कूल में सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. समय-समय पर सभी विद्यालयों का निरीक्षण करने की बात कही. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य, गीत प्रस्तुत किये. वहीं विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में पारिस चेयरमैन पादरी संतोष भुइयां, सहायक पादरी जोसेफ नाग, प्रमुख नेली डहंगा, बीडीओ प्रशांत डांग, चर्च के पुरोहित संतोष भुइंया, जिप सदस्य बिरेन कंडुलना, उप प्रमुख रेशमा कंडुलना, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, आइलीना तोपनो, सम्मून लुगून, गबरियल तोपनो, डेविड तोपनो, जुस्तियान भेंगरा सहित अन्य उपस्थित थे.तांबा पेरिस क्रूस उपासनालय और एसपीजी मवि का स्थापना दिवस मनाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
