खिलाड़ियों ने किया पौधरोपण

तांबा रनिया में संचालित बालिका हॉकी खिलाड़ियों ने तांबा स्कूल परिसर में पौधरोपण किया.

By CHANDAN KUMAR | December 10, 2025 4:42 PM

खूंटी.

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को जीआरएसइ और चाइल्ड राइट फोर हर के द्वारा तांबा रनिया में संचालित बालिका हॉकी खिलाड़ियों ने तांबा स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. जिसमें खिलाड़ियों ने अपने-अपने नाम के पौधे लगाये. वहीं खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी पौधे लगाये. वहीं सभी ने पौधों की देखरेख करने का भी संकल्प लिया. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा लिया गया कदम खिलाड़ियों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति जागरूकता भविष्य के लिए एक सराहनीय कदम है. इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक, ग्रामीण बालिका खिलाड़ी तथा दशरथ महतो, रोहित कुमार, जुनास मुंडू, रेजन भेगरा, गंगामनी स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है