खूंटी की नाबालिग रांची में हुई प्रताड़ित, मामला दर्ज

खूंटी की नाबालिग रांची में हुई प्रताड़ित, मामला दर्ज

By Prabhat Khabar | July 14, 2020 11:52 PM

खूंटी : जिले के तपकारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिब से रांची के धोबीघाट लालपुर स्थित एक घर में पांच साल तक काम कराया गया. इस दौरान उसे प्रताड़ित किया जाता रहा. उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गयी. उसे काम के बदले एक भी रुपये नहीं मिले. जिससे तंग आकर वह भाग गयी.

उसे चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू किया. फिलहाल उसे खूंटी में बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है. पीड़िता ने बताया है कि पांच साल पहले सुलेमान सुलंकी नामक व्यक्ति ने रांची के धोबीघाट लालपुर स्थित चांद कुमारी के घर छोड़ आया था.

वहां उससे घरेलू काम कराया जाता था. उसका सरकारी स्कूल में नामांकन कराया गया, लेकिन कभी भी स्कूल जाने नहीं दिया गया. इस संबंध में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में सुलेमान सुलंकी और चांद कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पीड़िता को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version