नये साल के पहले दिन नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, लेवी वसूलने पहुंचे PLFI एरिया कमांडर समेत पांच अरेस्ट

Jharkhand News: एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि शुक्रवार की रात लेवी वसूलने की नीयत से उग्रवादी बिरदा नहर के पास एकत्रित हुये थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 12:42 PM

Jharkhand News: झारखंड पुलिस को नये साल के पहले दिन नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के बिरदा नहर के पास लेवी वसूलने के लिए पहुंचे पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर भी शामिल है. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. एसपी आशुतोष शेखर ने ये जानकारी दी.

खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों में पीएलएफआई का एरिया कमांडर सीलम गांव निवासी मो उमर, मुरही पिपराटोली निवासी इम्तियाज खान, बनगनालोया निवासी राहुल सिंह, पश्चिम सिंहभूम के दोकट्ठा निवासी कृष्णा पान और एक नाबालिग शामिल है. गिरफ्तार एरिया कमांडर मो उमर का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ कर्रा थाना में एक कांड दर्ज है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर, नये साल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि शुक्रवार की रात लेवी वसूलने की नीयत से उग्रवादी बिरदा नहर के पास एकत्रित हुये थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक देसी कारबाईन, एक लकली कारबाईन, .315 बोर की चार और 7.62 बोर की दो गोली, दो पर्चा, तीन चंदा रसीद, एक बाइक और चार मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार एरिया कमांडर मो उमर का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ कर्रा थाना में एक कांड दर्ज है. गिरफ्तारी अभियान में कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार तथा कर्रा थाना और लोधमा टीओपी के सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: ताली बजाकर बधाई मांगने वाली किन्नरों को झारखंड की कोयला खदान में कैसे मिली नौकरी, ये राह थी कितनी आसान

रिपोर्ट: चंदन कुमार

Next Article

Exit mobile version