गुरुजी की अंतिम जोहार यात्रा को लेकर बैठक

प्रखंड के किसान भवन में प्रखंड अध्यक्ष गाबरियल तोपनो की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By CHANDAN KUMAR | September 8, 2025 7:08 PM

रनिया. रनिया प्रखंड में झामुमो के द्वारा गुरुजी की अंतिम जोहार यात्रा को लेकर सोमवार को प्रखंड के किसान भवन में प्रखंड अध्यक्ष गाबरियल तोपनो की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में रनिया प्रखंड में अंतिम जोहार यात्रा निकाले जाने को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें सभी सातों पंचायत के कोई ना कोई गांव छूते हुए यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. यात्रा में खूंटी विधायक और तोरपा विधायक भी शामिल होंगे. यात्रा के दौरान एलसीडी वाहन में गुरुजी के संघर्ष को दिखाया जायेगा. बैठक मे केंद्रीय सदस्य बिरेन कंडुलना, देवनाथ मघैया, फिलिप डहंगा, सुरेश कोनगाडी, डेविड तोपनो, मुखिया डाहु रेमिस कंडुलना, सुलेमान गुड़िया, पंचानंद स्वांसी, पुजार कोनगाडी, सुनील कंडुलना, कुशल कोनगाडी, कुशल कोनगाडी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है