शहीद विश्वनाथ कच्छप स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
कर्रा प्रखंड के कसीरा गांव में गुरुवार को अमर शहीद विश्वनाथ कच्छप स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन हुआ.
कर्रा. कर्रा प्रखंड के कसीरा गांव में गुरुवार को अमर शहीद विश्वनाथ कच्छप स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन हुआ. गुरुवार को फाइनल मैच सीएमसी टाइटन चेराहातू बनाम बजरंग एफसी बमरजा के बीच खेला गया. जिसमें पेनल्टी शूटआउट में बजरंग एफसी बमरजा की टीम दो गोल से विजयी रही. इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व राज्यमंत्री अशोक भगत और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया उपस्थित रहे. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. विजेता टीम बजरंग एफसी बमरजा को नगद 50 हजार रुपये और ट्राफी तथा उपविजेता सीएमसी टाइटन चेराहातू को 30 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी दिया गया. प्रतियोगिता में तीसरा व चौथा स्थान पाने वाले फुटबॉल टीम को पांच -पांच हजार नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि अशोक भगत ने कहा की वीर शहीद विश्वनाथ कच्छप की याद में प्रत्येक वर्ष वीर शहीद विश्वनाथ कच्छप के परिवार और आयोजक समिति द्वारा भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है. जिसमें हम शहीद विश्वनाथ कच्छप के वीरगति से प्रेरणा लेते हैं. जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि आसपास के गांव में खेल के मैदान बनाने का प्रस्ताव रखें. मैं अपने विभाग से योजना दूंगा. वहीं वीर शहीद विश्वनाथ कच्छप का कर्रा ब्लॉक चौक में जल्दी ही प्रतिमा लगवाने काम पूरा करूंगा. अमर शहीद विश्वनाथ कच्छप हमारे पूरे देश के गौरव हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा में वीरगति हासिल की. मौके पर फनीराम परधिया, मनोज पाहन, बमरजा मुखिया अनूप कुजूर, शिक्षक शशि सिंह, पवन गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमर शहीद विश्वनाथ कच्छप की धर्मपत्नी जानकी कच्छप, आयोजनकर्ता सुखनाथ कच्छप, अध्यक्ष मानसा उरांव, सचिव सुकरा कुजूर, कपिल कुजूर, घसिया उरांव, दुखिया कच्छप सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
