जयपाल सिंह मुंडा की जयंती : कितना बदला टकरा गांव ? अब तक नहीं बन सका म्यूजियम, DC ने दिया ये आश्वासन

जयपाल सिंह मुंडा के टकरा गांव तक जाने के लिए रोड (कालीकरण) का निर्माण हो चुका है. गांव के अंदर चार पीसीसी सड़क भी बनायी गयी है. गांव में मिनी ओपन जिम और पुस्तकालय का निर्माण किया गया है. जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा का निर्माण, दो सोलर आधारित हाई मास्क लाइट लगायी गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2023 8:03 PM

Jaipal Singh Munda Jayanti: ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले हॉकी खिलाड़ी, संविधान में अहम रोल निभाने वाले आदिवासी नेता और झारखंड आंदोलन के सूत्रधार मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का जन्म खूंटी के टकरा गांव में हुआ था. वर्षों से उपेक्षित टकरा गांव की तस्वीर धीरे-धीरे बदल रही है. गांव में सड़कें व पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है. सोलर लाइट लग गयी है, लेकिन जयपाल सिंह मुंडा का आवास अब तक म्यूजियम नहीं बन सका है, न ही समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण हो सका है. डीसी शशि रंजन ने बताया कि टकरा में अगले वर्ष से स्पोर्ट्स मीट होगा. इसमें झारखंड सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

टकरा गांव में सड़क व पुस्तकालय

जयपाल सिंह मुंडा के टकरा गांव तक जाने के लिए रोड (कालीकरण) का निर्माण हो चुका है. गांव के अंदर चार पीसीसी सड़क भी बनायी गयी है. गांव में मिनी ओपन जिम और पुस्तकालय का निर्माण किया गया है. जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा का निर्माण, दो सोलर आधारित हाई मास्क लाइट लगायी गयी है. गांव में सोलर जलमीनार की मरम्मत करायी गयी है, लेकिन टंकी से पानी का रिसाव बंद नहीं हुआ है.

जयपाल सिंह मुंडा का आवास कब बनेगा म्यूजियम

जयपाल सिंह मुंडा के आवास को म्यूजियम बनाने और समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा अब भी अधूरी है. इसके अलावा ग्रामीणों की अहम मांग बीयर आधारित सिंचाई परियोजना और मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं किया जा सका है, जबकि इसके लिए जनजातीय मंत्रालय (केंद्र सरकार) द्वारा राशि आवंटित कर दी गयी है. जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

Also Read: अलग झारखंड राज्य के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार थे जयपाल सिंह मुंडा, कांग्रेस ने दिया था धोखा

अगले वर्ष से स्पोर्ट्स मीट टकरा में होगा

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा के गांव टकरा को विकसित किया जा रहा है. इस वर्ष कई योजनायें धरातल पर उतरी हैं. अगले वर्ष से यहां कई और भी योजनायें प्रस्तावित हैं. उन्होंने बताया कि टकरा में अगले वर्ष से स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें झारखंड सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. अगले वर्ष टकरा में एक मैराथन आयोजित करने की योजना है.

Also Read: रिमोट वोटिंग : देश में कहीं से कर सकेंगे वोटिंग, घर जाने की नहीं होगी मजबूरी, चुनाव आयोग का ये है प्लान

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी

Next Article

Exit mobile version