जीएसटी में सुधार से मिलेगा लाभ : भाजपा

जिला भाजपा कमेटी ने जीएसटी में सुधार जनता के लिए अच्छा कदम बताया है.

By CHANDAN KUMAR | September 6, 2025 6:20 PM

खूंटी.

जिला भाजपा कमेटी ने जीएसटी में सुधार जनता के लिए अच्छा कदम बताया है. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा है कि जीएसटी सुधारों के व्यापक लाभ होंगे. केंद्र सरकार का उद्देश्य एक ऐसी जीएसटी प्रणाली बनाना है जो सरल, निष्पक्ष और विकासोन्मुखी हो. जिसमें नागरिकों को केंद्र में रखते हुए भारत की वैश्विक आर्थिक महत्वाकांक्षाओं को गति मिले. यह दर-युक्तिकरण इसी दिशा में एक और प्रयास है. सेवाओं पर जीएसटी दरों में परिवर्तन 22 सितंबर 2025 से लागू होंगेत्. जिसमें रसोई, पेय पदार्थ, दैनिक उपयोग की वस्तु, घरेलू सामान, छात्र व शिक्षा, दवा और चिकित्सा उपकरण, किसान और सिंचाई, वाहन, गृह निर्माण सामग्री, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौना, खेल और हस्तशिल्प की वस्तु आदि उपभोक्ताओं को सस्ते में मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है