अंबापखना में विहिप पंचायत समिति का गठन
अंबापकना, कनकलोया, कोरकटोली, उर्मी सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों ने बैठक की.
रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के अंबापकना हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को अंबापकना, कनकलोया, कोरकटोली, उर्मी सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में विश्व हिंदू परिषद अम्मा पंचायत का गठन किया गया. जिसमें हरिशंकर साहू को पंचायत अध्यक्ष, तुलसी हजाम को मंत्री और प्रवीण भगत को संयोजक का दायित्व सौंपा गया. इस अवसर पर अंबापकना सहित आसपास के गांव में कबाड़ी खरीदार, सर्फ-साबुन, मुर्गी चूजा, बाल बदली, कपड़ा फेरी, कुर्सी फेरी, तिरपाल, चादर-बेडशीट, कपड़ा, लॉटरी आदि की बिक्री करने वाले पर प्रतिबंध लगाया गया. वहीं बाहरी लोगों को किराये पर मकान नहीं देने का निर्णय लिया गया. मौके पर हरिशंकर साहू, रमेश भगत, कैलाश साहू, हीरालाल साहु, राहुल जायसवाल, राजू हजाम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
