खूंटी में छह दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता पांच नवंबर से
नीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पांच नवंबर से छह दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
खूंटी. स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पांच नवंबर से छह दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता कुल 12 लाख 40 हजार रुपये नकद प्राइज मनी का होगा. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पांच लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार तीन लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार एक लाख 20 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 80 हजार रुपये दिया जायेगा. वहीं पांचवा, छठा, सातवां, आठवां पुरस्कार 50-50 हजार रुपये दिया जायेगा. इसके अलावा भी कई पुरस्कार दिये जायेंगे. प्रतियोगिता के संरक्षक सांसद कालीचरण मुंडा व सह संरक्षक विधायक राम सूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को बनाया गया है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर रविवार को खूंटी बाइक रैली निकाली गयी. मौके पर बसंत सुरीन, आरिफ तोपनो, विक्रम सिंह, जीतेन सोय, विजय टोपनो, एबोन हीरो, सामुएल पूर्ति, राजेंद्र तिरु, नेल्सन हेरेंज, मगन मनजीत तिरु, विजय सांगा, फिलिप सोय, अजय कोनगाड़ी, बुधनाथ गुड़िया, विनोद आइंद, सामुएल आइंद, आशीष कुजुर, असीम टोपनो, पवन कुजूर, अर्पण कुजूर, प्रेम गुड़िया, बर्नार्ड रोशन, अमित पूर्ति, अनमोल होरो, जॉन बारला, नीरज मिश्रा, शालू कंडुलना, मार्शल टूटी सहित अन्य उपस्थित थे.
प्रतियोगिता कुल 12 लाख 40 हजार रुपये नकद प्राइज मनी
आयोजन को लेकर रविवार को खूंटी बाइक रैली निकाली गयीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
