सोदे में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

प्रखंड के सोदे गांव में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 10, 2025 6:01 PM

रनिया.

प्रखंड के सोदे गांव में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग तथा थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने किया. इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण किये मकान, दुकान और अन्य निर्माण को हटाया गया. बीडीओ ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में ही सभी को नोटिस दिया गया था. उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था. समय सीमा बीतने के बाद बुधवार को जेसीबी मशीन की मदद से अवैध कब्जों को हटाया गया. ज्ञात हो कि इससे पूर्व में रनिया प्रखंड में ब्लॉक चौक में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है