अफवाहों पर विश्वास न करें, जिला प्रशासन से पुष्टि करायें

खूंटी : उपायुक्त सूरज कुमार ने जिलावासियों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है. साथ ही अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को देने को कहा है. उन्होंने कड़े शब्दों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे सभी ग्रुप एडमिन को किसी प्रकार की अफवाह फैलाने […]

By Prabhat Khabar | April 28, 2020 12:47 AM

खूंटी : उपायुक्त सूरज कुमार ने जिलावासियों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है. साथ ही अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को देने को कहा है. उन्होंने कड़े शब्दों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे सभी ग्रुप एडमिन को किसी प्रकार की अफवाह फैलाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को लेकर टिप्पणी के साथ कई तरह के अफवाह फैलाने का प्रयास नहीं करें.

वर्तमान समय में सोशल मीडिया का उपयोग पूरी सतर्कता, समझदारी और सावधानी से करें. अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. किसी प्रकार की सूचना देने के लिए साइबर सेल खूंटी से संपर्क करें. कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक श्रोतों पर ही भरोसा करें. जिले में सांप्रदायिक सौहार्द्र, शांति-व्यवस्था व अमन-चैन कायम रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

Next Article

Exit mobile version