लाह की खेती के लिए सेमियालता पौधे का वितरण

द हंस फाउंडेशन द्वारा लाह की वैज्ञानिक और उन्नत खेती को प्रोत्साहन देने के लिए सेमियालता के 500- 500 पौधों का वितरण किया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 10, 2025 6:56 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड के टिमड़ा, सांगोर, पहाड़टोली, तुनेल, कांटी और जबड़ा गांव के 25 किसानों के बीच बुधवार को द हंस फाउंडेशन द्वारा लाह की वैज्ञानिक और उन्नत खेती को प्रोत्साहन देने के लिए सेमियालता के 500- 500 पौधों का वितरण किया गया. पौधे की सुरक्षा के लिए 25 किसानों के सेमियालता खेतों की बाड़ लगायी जायेगी. इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने किसानों को लाह की उन्नत खेती की तकनीक, पौधारोपण की विधि और इसके दीर्घकालिक लाभों की जानकारी दी. मौके पर प्रबंधक राजेश कुमार, प्रखंड समन्वयक स्टीफन पूर्ति, क्षेत्र समन्वयक रानी हस्सा, अमित साही और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है