किसानों के बीच मधुमक्खी पालन के उपकरण का वितरण

मधुमक्खी पालन को लेकर विभिन्न उपकरण का वितरण किया.

By CHANDAN KUMAR | December 3, 2025 6:17 PM

खूंटी. जिला उद्यान कार्यालय परिसर में बुधवार को उपायुक्त आर रॉनिटा ने लाभुकों के बीच उद्यान विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन को लेकर विभिन्न उपकरण का वितरण किया. उन्होंने किसानों को मधुमक्खी बक्सा, मधुमक्खी छाता, एक्सट्रैक्ट सहित अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किया. उपायुक्त ने कहा कि मधुमक्खी पालन न सिर्फ शहद उत्पादन के माध्यम से अतिरिक्त आय का सशक्त साधन है, बल्कि परागण के जरिए कृषि उत्पादन में भी महत्वपूर्ण वृद्धि सुनिश्चित करता है. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी महेश राम, जिला कृषि पदाधिकारी हृषिकेश कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा अमरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है