मॉडलों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रदर्शित करें : डीडीसी
जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता-सह-प्रदर्शनी
प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा मंगलवार को स्थानीय जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता-सह-प्रदर्शनी 2025-26 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीडीसी ने कार्यक्रम स्थल पर लगायी गयी सभी विद्यालयों के मॉडलों और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से विभिन्न मॉडलों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि खूंटी जिले के बच्चों में प्रतिभा, नवाचार और तकनीक की समझ अत्यंत सराहनीय है. विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल न सिर्फ ज्ञानवर्धक हैं, बल्कि काफी मेहनत और रचनात्मकता के भी उदाहरण हैं. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने मॉडलों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रदर्शित करें और जिले का नाम गौरवान्वित करें. जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता-सह-प्रदर्शनी में जिले के कुल 15 विद्यालयों ने भाग लिया. व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थ केयर, ब्यूटी और वेलनेस, मल्टी स्किल, रिटेल, एग्रीकल्चर, मीडिया तथा एंटरटेनमेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर आदि 11 ट्रेडों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को उप विकास आयुक्त ने सम्मानित किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, बीईईओ सहित अन्य उपस्थित थे.जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता-सह-प्रदर्शनीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
