स्व सुरेंद्र कुमार मिश्र की पुण्यतिथि मनी

बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध कमेटी के महामंत्री रहे समाजसेवी सुरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ सुरेंद्र बाबू की गुरुवार को पांचवीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनायी गयी.

By CHANDAN KUMAR | December 4, 2025 6:04 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध कमेटी के महामंत्री रहे समाजसेवी सुरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ सुरेंद्र बाबू की गुरुवार को पांचवीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनायी गयी. पांच साल पूर्व आज ही के दिन सुरेंद्र कुमार मिश्र सभी को छोड़कर स्वर्गलोक चले गये थे. उनकी पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग समेत परिवार के सदस्यों ने स्व मिश्रा की तसवीर पर पुष्पांजलि कर की. वहीं उनके कार्यों को याद किया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने दिवंगत की याद में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. साथ ही गरीबों को भोजन भी कराया. मौके पर आम्रेश्वर धाम प्रबंध कमेटी के संतोष पोद्दार, रमेश मांझी, कैलाश भगत, मनोज कुमार, सत्यजीत कुंडू, रवि मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, रामकृष्ण चौधरी, नईमुद्दीन खां, पीटर मुंडू, गणपत भगत, नरेश गौंझू, विल्सन तोपनो, अरुण चौधरी, श्याम किशोर भगत, रामानंद तिवारी, लव चौधरी, कृष्णानंद तिवारी, प्रणय चौधरी, बबलू चौधरी, रंजीत प्रसाद, संतोष कुमार गुप्ता, अनूप साहू, जावेद अंसारी, संजय मिश्रा, रविकांत मिश्रा, विकास मिश्रा, इंदू हस्सा, गुलाम गौस, सुषमा भेंगरा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है