Corona Vaccination In Jharkhand : सर्वे करने गयी सेविका एवं सहिया को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने का आरोपी राफेल कंडुलना को पुलिस ने भेजा जेल, कोरोना वैक्सीन को लेकर था ये शक

Corona Vaccination In Jharkhand, खूंटी न्यूज (सतीश शर्मा) : झारखंड में कोरोना टीका को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी ग्रामीण इलाकों में अफवाह फैली हुई है कि ये वैक्सीन स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम की परेशानी बढ़ी हुई है. खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के उनुकदा गांव में सर्वे कार्य करने गयी सहिया व सेविका को टांगी लेकर दौड़ाने व जान मारने की धमकी देने का आरोपी राफेल कंडुलना को तोरपा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2021 1:11 PM

Corona Vaccination In Jharkhand, खूंटी न्यूज (सतीश शर्मा) : झारखंड में कोरोना टीका को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी ग्रामीण इलाकों में अफवाह फैली हुई है कि ये वैक्सीन स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम की परेशानी बढ़ी हुई है. खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के उनुकदा गांव में सर्वे कार्य करने गयी सहिया व सेविका को टांगी लेकर दौड़ाने व जान मारने की धमकी देने का आरोपी राफेल कंडुलना को तोरपा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.

खूंटी की तोरपा पुलिस को सूचना मिली थी कि सेविका और सहिया को टांगी लेकर दौड़ाने का आरोपी राफेल कंडुलना उनुक़दा गांव में है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी अरबिंद कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की व अकबर अहमद खान ने छापामारी की और उनुक़दा गांव से राफेल कंडुलना को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : केरल पहुंचा मानसून झारखंड में कब देगा दस्तक, इस मानसून कैसी होगी बारिश, ये है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

पिछले एक जून को उनुक़दा गांव में कोरोना को लेकर सहिया व सेविका सर्वे कार्य करने गई थीं. इसी गांव के राफेल कंडुलना ने उनको धमकी देते हुए टांगी लेकर दौड़ाया था. उसकी मां की कुछ दिन पूर्व मौत हो गयी थी. राफेल को शक था कि वैक्सीन लेने के कारण उसकी मां की मौत हुई है. इसलिए कोविड को लेकर सर्वे कार्य करने गयी सहिया व सेविका को देखते ही उसको गुस्सा आ गया था. इस कारण उसने उनको टांगी लेकर दौड़ाया था. उसका कहना था कि इन्हीं लोगों ने उसकी मां को वैक्सीन दी है, जिस कारण उसकी मां की मौत हो गयी है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता का अभाव, रांची के अनगड़ा में कामता गांव के लोगों ने नहीं ली वैक्सीन, बैरंग लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version