आदिवासी कांग्रेस के संरक्षक फादर लेयो भेंगरा का निधन
खूंटी जिला आदिवासी कांग्रेस के संरक्षक फादर लेयो भेंगरा का निधन हो गया.
खूंटी. खूंटी जिला आदिवासी कांग्रेस के संरक्षक फादर लेयो भेंगरा का निधन हो गया. मांडर स्थित मिशल अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे संत जोसेफ हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रहे चुके थे. सेवानिवृत्ति के बाद खूंटी कैथोलिक चर्च में सहायक फादर के रूप में कार्यरत थे. वहीं आदिवासी कांग्रेस कमेटी के संरक्षक भी थे. उनके निधन पर सांसद कालीचरण मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, कांग्रेस प्रदेष सचिव पीटर मुंडू, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, जेम्स तोपनो, विक्टर कंडीर, सुनीता गोप, हेलेन तिडूं, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, अनीता नाग, सुसारी पुर्ती, शांता खाखा, पीटर मुंडू सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
