आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता की शिकायत

जिउरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता की शिकायत सामने आयी है

By CHANDAN KUMAR | December 2, 2025 5:58 PM

खूंटी.

जिउरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता की शिकायत सामने आयी है. आंगनबाड़ी सेविका पर आंनगबाड़ी केंद्र के सामग्री को अपने घर में रखने का आरोप है. इसे लेकर गांव के ग्राम प्रधान बिनसाय मुंडा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ग्राम प्रधान ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका आंगनबाड़ी केंद्र में आये स्वेटर को अपने घर में रखी है. बच्चों को मेनू के अनुसार पोषाहार नहीं दिया जाता है. महिना में एक-दो दिन ही अंडा दिया जाता है. केंद्र को समय से पहले ही बंद कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सेविका को ग्रामसभा द्वारा पूर्व में भी चेतावनी देकर समय दिया गया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने उपायुक्त से कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है