जिला के 18वें स्थापना दिवस पर काटा गया केक
शहर के खूंटी क्लब परिसर में शुक्रवार को जिले का स्थापना दिवस मनाया गया.
प्रतिनिधि, खूंटी.
शहर के खूंटी क्लब परिसर में शुक्रवार को जिले का स्थापना दिवस मनाया गया. क्लब के सदस्यों ने केक काटकर जिले के स्थापना दिवस को याद किया. उन्होंने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. क्लब के सचिव गणपत कुमार भगत ने कहा कि खूंटी जिला समृद्ध संस्कृति, सभ्यता एवं प्राकृतिक सौंदर्य वाला जिला है. खूंटी को जिला बने 18 साल हो चुका है. इन 18 वर्षों में खूंटी जिला पीछे नहीं आगे चलना सीख लिया है. हालांकि खूंटी का जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया है. राजकुमार गुप्ता राज, कृष्ण चंद्र मिश्रा, महेश चौधरी, ज्योतिष भगत, राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि खूंटी भगवान बिरसा मुंडा, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की धरती है. संघर्ष इसकी पहचान रही है. उन्होंने कहा की ऐसा नहीं है कि खूंटी जिला का विकास नहीं हुआ है. विकास के कई सारे कार्य किये गये हैं, लेकिन शहरवासियों को जाम से मुक्ति अब तक नहीं मिल पायी है. हम आशा करते हैं कि इसी प्रकार प्रगतिशील विचारों के साथ खूंटी जिला समग्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा. मौके पर उपस्थित मनोज कुमार, संजय मिश्रा, लव चौधरी ने कहा कि इन 18 वर्षों में खूंटी तमाम झंझावातों के बीच विकास के पैमाने पर आगे बढ़ रहा है. इस अवसर पर अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, नरेश गंझू, जयप्रकाश भाला, श्याम किशोर भगत सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
